दिल्ली में थानों पर आतंकी हमले का अलर्ट, पुलिस विभाग में मचा हड़ंकप; बढ़ाई गई सुरक्षा

आतंकी संगठन सुरक्षा के लिहाज से अतिसंवेदनशील देश की राजधानी दिल्ली के थानों और पुलिस के लिए बने आवास को भी अपना निशाना बना सकते हैं। यह इनपुट दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से मिला है। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस थानों और पुलिस आवासों पर हमले का यह खुफिया इनपुट 24-48 घंटे बाद महकमे के पास पहुंचा है। वहीं, इस तरह की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस एलर्ट को मोड में आ गई है। इस बाबत पुलिसकर्मियों के आवासों की सुरक्षा की सुरक्षा बढ़ाने के साथ थानों की सुरक्षा भी मुस्तैद कर दी गई है।


आतंकी हमले की धमकी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के ज्यादातर थानों के मेन गेट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने खुफिया इनपुट मिलने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह माना है कि सुरक्षा बढ़ाई गई है।


वहीं, पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि स्वाभाविक रूप से आतंकी हमलों के मद्देजनर देश की राजधानी दिल्ली हमेशा से दहशत गर्दों के निशाने पर रही है। ऐसे में हर साल दिवाली, छठ, भैया दूज जैसे आधा दर्जन त्योहार के आसपास पड़ने के चलते 15 दिन पहले से ही सुरक्षा  कर दी जाती है। इसी कड़ी में यह सुरक्षा बढ़ाई गई है। ज्यादातर थाना इंचार्ज ने मेन गेट पर सतर्कता का नोटिस भी लगा दिया है। 


 


न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अपने थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मेन गेट का कम इस्तेमाल करने की बात भी कही है, साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर ही मेन गेट का इस्तेमाल है। छोटे द्वार का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो।


गौरतलब है कि दिल्ली में 200 से ज्यादा थाने हैं। इनमें बहुत से थाने तो कनॉट प्लेस, लोधी रोड जैसे पॉश इलाके में भी आते हैं, जहां पर वीवीआइपी के आवास और कोठियां हैं।


Popular posts
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे