रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला

रूस के डेविड परवयन (21) ने गुरुवार को 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीत लिया। उन्होंने टाई-ब्रैक में हमवतन एंड्री इसिपेनको और चीन के वांगो हऊ को हराया। इनके अलावा 7 खिलाड़ियों ने फाइनल राउंड में ड्रॉ खेला, जिसमें आर प्रागनानांधा (14) समेत 4 भारतीय भी शामिल रहे। डेविड को 28 लाख रुपए बतौर ईनाम राशि मिली।


महिला वर्ग में डिफेंडिंग चैम्पियन चीन की टैन जोंगयी ने अपना खिताब बरकरार रखा है। उन्हें बतौर ईनाम राशि 19 लाख रुपए मिले।


शशिकिरण 18वें और प्रागनानांधा 20वें स्थान पर
भारतीय ग्रैंड मास्टर आर्यन चोपड़ा 11वें और कार्तिकेयन मुरली 13वें नंबर पर रहे। जबकि अनुभवी के. शशिकिरण 18वें और प्रागनानांधा 20वें स्थान पर रहे। बी. अधिबन, प्रागनानांधा, कार्तिकेयन मुरली पिछले साल रनरअप रहे थे।


Popular posts
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे