कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये

 


" alt="" aria-hidden="true" />कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये


 


आज दिनांक 7 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में नोएडा सेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो को अपने  घर मे बनाये हुए मास्क वितरित किये ।
   जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया की कोरोना संकट मे आज हर किसी को दाने पानी की समस्या है लेकिन इसके संक्रमण से बचने के लिए मास्क भी बहुत जरूरी है ,लेकिन गरीब व्यक्ति  तक मास्क नही पहुच रहा है ,इस  समय बाजार मे इसके कीमत गरीब व्यक्ति की पहुच से बाहर है ।इस लिए हमारी नेता प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर युवा कांग्रेस द्वारा   जरूरत मंद 500 लोगो को मास्क वितरित किये गए।जिससे कि संक्रमण की रोकथाम  हो सके ।पुरुषोत्तम नागर द्वारा परिवारों को कोरोना से बचाव के लिए भी उपाय बताए गए ।
   मास्क वितरण मे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ,लाला गुज्जर,सूरज बी डी सी ,बेगराज नेता,सुंदर धामा,राहुल नागर ,संदीप तोमर ,अमित प्रधान ,राजेश ठेकेदार ,अरुण नागर आदि कार्यकर्ता का सहयोग रहा ।


Popular posts
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे