वॉश इंस्टीट्यूट ने एचसीएल फ़ाउंडेशन के सहयोग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया

 


" alt="" aria-hidden="true" />विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सैक्टर -08 में स्थित नर्सरी में वॉश इंस्टीट्यूट ने एचसीएल फ़ाउंडेशन के सहयोग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम मे झुग्गी निवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। उन सभी ने स्वच्छता पर आधारित प्रश्नोत्तरी खेल, समुदाय द्वारा स्वच्छता संदेश, हाथ धोने की प्रक्रिया जैसी गतिविधियों आदि का प्रदर्शन किया। 


इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण से श्री एस सी मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, के पी सिंह, समाज सेवक विक्रम सेठी, उपदेश श्रीवास्तव और वॉश इंस्टीट्यूट का समूह उपस्थित रहे । मिश्रा जी द्वारा जनता का उत्साहवर्धन किया गया और यह अनुरोध भी किया कि कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले। साथ ही सभी को स्वच्छता की सपथ भी दिलाई।


इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस “कोई पीछे छूट न पाये” के विषय पर आधारित है। वॉश इंस्टीट्यूट ने एचसीएल फ़ाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए सभी झुग्गी निवासियों को स्वच्छता के प्रति हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और सामुदायिक शौचालय के देख रेख के लिए उनका धन्यवाद करा ।



Popular posts
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे