बैडमिंटन / गोपीचंद का किताब में खुलासा- पता नहीं क्यों प्रकाश पादुकोण ने साइना को मेरी एकेडमी छोड़ने के लिए उकसाया

खेल डेस्क. नेशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने अपनी किताब 'ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन : इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स' में खुलासा किया कि वे साइना नेहवाल के गोपीचंद एकेडमी छोड़कर जाने से कितना दुखी हुए थे।


गोपीचंद ने किताब में 'बिटर राइवलरी' नाम से लिखे चैप्टर में इसका जिक्र किया है। उन्होंने इसमें लिखा- 2014 विश्व चैंपियनशिप के बाद साइना ने उन्हें छोड़कर प्रकाश पादुकोण की एकेडमी से जुड़ने और विमल कुमार की देख-रेख में ट्रेनिंग का फैसला किया था। इससे वे काफी आहत थे। साइना के पति पी कश्यप ने भी इसकी पुष्टि की है। 


गोपीचंद ने कहा- मेरी इच्छा साइना की अनदेखी करने की नहीं रही




  1.  


    गोपीचंद ने किताब में लिखा- यह कुछ इस तरह का था कि मेरे किसी करीबी को मुझसे दूर कर दिया गया हो। पहले मैंने साइना से नहीं जाने के लिए मिन्नतें की थी। लेकिन तब तक वह किसी और के प्रभाव में आकर अपना मन बना चुकी थीं। मैं उसकी तरक्की नहीं रोकना चाहता था। इसलिए उसे नहीं रोका। यह हम दोनों में से किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं होता।


     




  2.  


    तब ऐसी अफवाहें भी चल रही थीं कि साइना इस बात से खफा हैं कि गोपीचंद उनसे ज्यादा पीवी सिंधु पर ध्यान दे रहे हैं। गोपीचंद ने किताब में इस पर लिखा- हां, मेरे पास अन्य खिलाड़ी भी थे और सिंधु के खेल में 2012 और 2014 के बीच काफी सुधार हुआ था। लेकिन मेरी कभी भी साइना की अनदेखी करने की नहीं इच्छा नहीं रही। शायद मैं यह बात उन्हें समझा नहीं सका। लेकिन मुझे इससे ज्यादा दुख प्रकाश पादुकोण, कोच विमल कुमार और ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट के पदाधिकारी वीरेन रस्कीना की भूमिका को सोचकर हुआ। 


     




  3.  


    मुझे लगता है कि विमल कुमार और प्रकाश पादुकोण सर को इस मामले में साइना से बात करनी थी।लेकिन मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्यों साइना से बात नहीं की। उलटे इन सभी ने उसे (साइना) हैदराबाद छोड़ने के लिए उकसाया। मेरे लिए आज भी यह रहस्य है कि आखिर क्यों प्रकाश सर ने कभी मेरे बारे में कुछ अच्छा नहीं बोला, जबकि मैं हमेशा से उन्हें अपना रोल मॉडल मानता था। 




Popular posts
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे