जंगल की आग / जहरीली हवा का ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालिफाइंग पर असर; शारापोवा समेत कई खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कत

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में सितंबर से लगी आग के कारण मेलबर्न, सिडनी समेत अन्य शहरों की हवा खासी प्रदूषित हो गई है। इसका असर मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालिफाइंग मुकाबलों पर भी नजर आया। मंगलवार को प्रैक्टिस मैच रद्द करने पड़े थे, जबकि बुधवार को क्वालिफाइंग मुकाबले देरी से शुरू हुए। रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा, यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और कनाडा की यूजिनी बुशार्ड समेत अन्य कुछ खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन मेलबर्न में ही 20 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा।


एलिना ने ट्वीट किया, ‘‘हम क्यों बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं? हमें इससे पहले कुछ कदम उठाने चाहिए।’’ उन्होंने मेलबर्न का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) स्तर शेयर किया। इसके मुताबिक, मंगलवार को वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कण पीएम 2.5 का स्तर 200 तक दर्ज किया गया। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है।


बुशार्ड को भी सांस लेने में दिक्कत हुई


प्रैक्टिस मैच के दौरान यूजिनी बुशार्ड को सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके कारण उन्हें मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा। बाद में उसने तीसरा सेट और मैच जीता। वहीं, रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को भी एक प्रैक्टिस मैच में बार-बार खांसी के कारण ब्रेक लेना पड़ा।


जाकुपोविच रिटायर्ड हुईं


स्लोवेनिया की टेनिस स्टार डेलिला जाकुपोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालिफाइंग मुकाबले से रिटायर्ड हो गईं। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को टेनिस ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रबंधन से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद है।


Popular posts
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे