एजुकेशन डेस्क. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी( इग्नू) ने अगले सत्र में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है। इसके बाद अब इच्छुक छात्र 28 फरवरी तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सेशन में मास्टर्स, बैचलर्स, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम और एप्रीसिएशन/अवेयरनेस स्तर के प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आवेदन जारी है। आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब इग्नू ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई है। इसके पहले भी इग्नू ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख तीन बार बढ़ा चुका है। पहले इन कोर्सेज की तारीख 20 जनवरी, 31 जनवरी, 15 फरवरी और अब भ्यर्थियों की सहूलियत के लिए इसे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है। उम्मीदवार ध्यान रखें जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर दें।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर 'ऑनलाइन एडमिशन ओपन फॉर जनवरी सेशन' पर क्लिक करें।
- यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरकर लॉग इन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- भरे हुए आवेदन फॉर्म को सेव कर एक प्रिंट निकाल लें।
इस सत्र में होंगे नए कोर्स
इग्नू ने इस शैक्षणिक सत्र से नए पाठ्यक्रम एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड पर शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो साल और अधिकतम अवधि पांच साल है। इसमें दाखिला लेने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है। इसके अलावा इग्नू ने महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल) के सहयोग से नया स्नातक कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह स्नातक कोर्स बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-सर्विसेज मैनेजमेंट इस साल जनवरी से शुरू किया जाएगा।
आवेदन या रजिस्ट्रेशन की अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई वेबसाइट्स और नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-