पसंद के शहर-तारीख पर बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे शहीद के बच्चे, 31 तक करना होगा आवेदन

एजुकेशन डेस्क. सीबीएसई ने शहीदों के बच्चों को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में विशेष छूट दी है। सीबीएसई के मुताबिक, शहीद के बच्चे अपने शहर की परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देना चाहते हैं या अपनी पसंद के किसी दूसरे शहर के केंद्र पर परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें इसकी इजाजद दी जाएगी।


अगर बच्चे चाहते हैं कि किसी विषय की परीक्षा वे बाद में देंगे तो इसकी भी अनुमति उन्हें दी जाएगी। लेकिन, इसके लिए छात्रों को स्कूल में आवेदन देना होगा। 31 जनवरी तक स्कूलों को यह आवेदन रीजनल ऑफिस भेजना होगा, ताकि सीबीएसई की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार वर्ष 2020 की परीक्षा में इसे लागू किया जा रहा है। शहीद के बच्चे अगर किसी कारण से प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाएं है तो वे अपनी सुविधानुसार 2 अप्रैल 2020 तक अपने स्कूल के माध्यम से प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं।



दिव्यांग परीक्षार्थी कर सकते हैं कैलकुलेटर का उपयोग


साथ ही सीबीएसई ने यह भी कहा है कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थी सिंपल बेसिक कैलकुलेटर उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 28 जनवरी तक स्कूल से अनुरोध करना होगा।


Popular posts
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे