कनाडा की सिंक्लेयर सबसे ज्यादा 185 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली फुटबॉलर, पुरुषों में ईरान के अली देई ने 109 गोल किए

कनाडा की महिला फुटबॉल टीम की कप्तान क्रिस्टिन सिंक्लेयर (36) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) में सबसे ज्यादा 185 गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने बुधवार को सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ टेक्सास में हुए ओलिंपिक क्वालिफायर मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस कनाडाई खिलाड़ी ने मैच के 23 मिनट में दो गोल दागकर अमेरिका की ऐबी वैम्बैक के 184 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा। कनाडा ने यह मैच 11-0 से जीता। ईरान के अली डेई पुरुषों में सबसे अधिक 109 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। वे 100 गोल करने वाले इकलौते फुटबॉलर हैं।


सिंक्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी के संदेशों के लिए धन्यवाद। मैं काफी खुश हूं। मेरे सभी टीम मेट, कोच, स्टाफ और परिवार को धन्यवाद। आप सभी के बिना 185 गोल करना संभव नहीं था।’’



रोनाल्डो ने अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय गोल किए
पुरुषों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने देश के लिए खेलते हुए 164 मैच में 99 गोल किए हैं। वहीं अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी इस फेहरिस्त में 15वें स्थान पर हैं। उन्होंने 138 मैच में 70 गोल किए हैं।


सिंक्लेयर का यह 290वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था


सिंक्लेयर ने क्लब फुटबॉल की शुरुआत कनाडा के वैंकूवर से की थी। लेकिन पिछले दशक से वे अमेरिका में फुटबॉल खेल रही हैं। इस दौरान उन्होंने गोल्ड प्राइड, वेस्टर्न न्यूयॉर्क फ्लैश और पोर्टलैंड थॉर्न्स क्लब से खेलीं। उन्होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके तीन साल बाद ही उन्होंने कनाडा को महिला फुटबॉल विश्व कप में चौथे पायदान पर पहुंचाया। वे किसी एक ओलिंपिक में सबसे ज्यादा 6 गोल करने वाली महिला फुटबॉलर हैं। उन्होंने 2012 में लंदन में यह कारनामा किया था। 


अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी



































खिलाड़ी  देशगोल 
क्रिस्टिन सिंक्लेयरकनाडा 185
ऐबी वैम्बैकअमेरिका184
मिया हैम अमेरिका158
क्रिस्टिना लिलीअमेरिका130
ब्रिगिट प्रिंजजर्मनी128

Popular posts
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे