ओलिंपिक विलेज 40 हजार लकड़ियों से बनाया गया, इन्हें 63 नगरपालिकाओं ने दान में दिया था

जापान में बुधवार को लकड़ियों से बने ओलिंपिक विलेज का अनावरण किया गया। इसका करीब 95% काम पूरा हो गया है। इसे पूरे देश की 63 नगर पालिकाओं द्वारा दान की गई लकड़ियों से बनाया गया है। अफसरों ने बताया कि ओलिंपिक गेम्स के दौरान यह एथलीट्स और विजिटर्स के लिए सोशल हब के तौर पर काम करेगा। ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा। 


5300 वर्ग मीटर के विलेज को बनाने में करीब 40 हजार लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। इस विलेज का निर्माण पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था। उम्मीद है कि अप्रैल तक खत्म हो जाएगा। आयोजकों का कहना है कि गेम्स के दौरान आराम करने के लिए यह लकड़ी काफी मददगार होंगी। इसके अलावा, एथलीट्स यहां की लकड़ियों की खुशबू भी महसूस कर सकेंगे। 


हर लकड़ी पर उसकी नगर पालिका का नाम दर्ज है 
ओलिंपिक गांव में लगी हर लकड़ी पर उसकी नगर पालिका का नाम दर्ज है। योजना के मुताबिक, गेम्स खत्म होने के बाद इसे वापस दे दिया जाएगा। पूरे गांव में लकड़ी की असामान्य संरचनाएं बनाई गई हैं, जो वाकई देखने लायक हैं। इस विलेज में हेयर सैलून, पोस्ट ऑफिस, ड्राय क्लीनर जैसी सुविधाएं होंगी।


Popular posts
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
नोएडा प्राधिकरण से को सफ़ाई कर्मियों को मास्क व ग्लाऊब्स उपलब्ध कराने की माँग
Image
पूरे देश मे कोरोना वायरस के वजह से लॉक डाउन है
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद की सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राशन कराया जा रहा है वितरण