राजीव राम और जॉय सलिसबरी ने मेन्स डबल्स खिताब जीता, फाइनल में मैक्स पुर्केल और लुक सेविल्ले को हराया

अमेरिका के भारतवंशी राजीव राम और ब्रिटेन के जॉय सलिसबरी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का मेन्स डबल्स खिताब जीत लिया। 11वीं सीड जोड़ी ने वाइल्डकार्ड्स मैक्स पुर्केल और लुक सेविल्ले को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 हराया। यह मुकाबला 1 घंटा और 10 मिनट चला। इस जोड़ी का यह पहला ग्रैंड स्लैम है।


राजीव राम ने अब तक 2 सिंगल्स खिताब जीते हैं। सलिसबरी अपना खाता नहीं खोल सके। वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स में दूसरी बार खेल रहे थे। सिंगल्स में सलिसबरी ने अब तक डेब्यू नहीं किया। वहीं राम पिछली बार 2016 में टूर्नामेंट के सिंगल्स में उतरे थे।


राजीव के साथ खेलना सम्मान की बात: सलिसबरी
पहला ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद सलिसबरी ने सबसे अच्छा पार्टनर बनने के लिए राजीव को धन्यवाद दिया। उन्होंने राजीव से कहा, ‘‘एक साल पहले जब मैंने आपसे साथ खेलने के लिए कहा था, तब बिल्कुल नहीं सोचा था कि हम आज यहां खड़े होंगे। लेकिन आपके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’


Popular posts
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image
रूस के डेविड परवयन ने 18वां जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीता, फाइनल राउंड में 4 भारतीयों ने ड्रॉ खेला
नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम 23 फरवरी को, 5 विजेताओं को मिलेगा इनाम
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे