पूरे देश मे कोरोना वायरस के वजह से लॉक डाउन है

 


पूरे देश मे कोरोना वायरस के वजह से लॉक डाउन है पुलिस  लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही है, नोएडा पुलिस का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे नोएडा पुलिस अभिनेता नाना पाटेकर के आवाज़ में उनके ही डायलॉग को कोरोना वायरस से जोड़कर लाऊड स्पीकर से चला रही है और लोगो को घरों में रहने के लिए अपील कर रही है।


 नोएडा के सेक्टर-8 की है जहाँ पुलिस अभिनेता नाना पाटेकर की आवाज में डबिंग कर के लोगो को कोरोना वायरस से चेता  रही है, दरसल अभिनेता नाना पाटेकर के फ़िल्म क्रांतिवीर के मशहूर डायलॉग को कोरोना के लिए डब कर के लोगो को समझाया जा रहा है पुलिस pcr में लाऊड स्पीकर से इस तरह का ऑडियो जगह जगह चला रही है ताकि लोग कोरोना वायरस से डरे और अपने घरों में रहे और लॉक डाउन सफल बनाया सके,आपको बता दे कि प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन के ऐलान के बाद कई जगह से ऐसी तस्वीरे लगातार आ रही थी जिसमे लोग लॉक डाउन तोड़ के घरों से बाहर निकल रहे थे,जिसके बाद पुलिस अलग अलग तरीको से लॉक डाउन को सफ़ल बनाने के लिए लीगो को कोरोना वायरस के बारे में समझा रही है।


Popular posts
इग्नू ने चौथी बार बढ़ाई आवेदन की तारीख, अब 28 फरवरी तक करें कोर्सेस के लिए अप्लाय
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
ओलिंपिक विलेज 40 हजार लकड़ियों से बनाया गया, इन्हें 63 नगरपालिकाओं ने दान में दिया था
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मेंसेक्टर 58 की झुग्गियों मे जरूरत मंद लोगो कोमास्क वितरित किये
Image